• Posted By : Karishma Karnwal
    मुझे ओम प्रकाश शर्मा जी की पुस्तकें पढ़ने में बहुत रूचि है। वे बहुत ही अच्छे उपन्यास लेखक के रूप में जाने जातें हैं।
  • Posted By : Ramakant Mishra
    जनप्रिय लेखक श्री ओम प्रकाश शर्मा जी मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं . जीवन के उतार चढ़ावों में जब कभी भी हताश - उदास हुआ तो शर्मा जी की शरण गया. मुझे कभी निराशा नहीं हुई . उनके उपन्यासों के पठन से न सिर्फ प्रफुल्ल्ता मिली वरन हताशा भी दूर हुई और सदैव मन में एक विश्वाश उत्पन्न हो गया . मैं शर्माजी के प्रति अपने आभार को व्यक्त कर पाने में समर्थ नहीं हूँ . मेरी यही कामना है कि उनके विचार सभी के मार्गदर्शक हों.
  • Posted By : Vjay Kumar
    ओम प्रकाश शर्मा लुगदी साहित्य में लगभग प्रारम्भ से इस साहित्य के धुंधलके तक निरन्तर पाठकों का मनोरंजन करते रहे है। मेरे प्रिय लेखको में से एक है ओ.प्र.शर्माजी।
  • Posted By : Jitendra Mathur
    ओमप्रकाश शर्मा जी के उपन्यासों की जो सबसे बड़ी खासियत थी वह यह थी कि उनकी कहानियाँ कहीं और से उठाई हुई नहीं होती थीं, मौलिक होती थीं । उनका उपन्यास 'होटल रंगशाला' मैं अभी भी क्लब के पुस्तकालय से लाकर बार-बार पढ़ता रहता हूँ । उनकी रची हुई कहानियाँ अधिक जटिल नहीं होती थीं लेकिन कहानियाँ और पात्र दोनों ही अपने आसपास के ही मालूम होते थे और इसीलिए मन को भाते थे ।